इन्दौरा, व्यूरो
इन्दौरा प्रेस क्लब ने आज पनियाला में स्तिथ गौ सेवा सदन पनियाला को लिया गोद।इन्दौरा प्रेस कल्ब ने पनियाला में जाकर बृंदावन गौ सेवा सदन का निरीक्षण किया व उक्त गौशाला को आ रही परेशानी को देखते हुए इस गौशाला को गोद लेने का फैसला लिया है।
बृंदावन गौ सेवा सदन में सेवा कर रही संतोष धीमान ने बताया कि इस गौशाला को कोई भी सरकार की तरफ से मदद नहीँ मिलती है और अपने तौर पर ही सब कुछ करना पड़ता है उनकी बात को सुनते ही प्रेस क्लब इन्दौरा ने गौ सेवा सदन को गोद लेने का फैसला लिया।
वहीँ इन्दौरा प्रेस क्लब के प्रधान ने सरकार से आग्रह किया कि जो सरकार द्वारा 500 रुपये का फंड गौमाता के लिए दिया जाता है वह इस गौशाला की गौमाता को भी दिया जाए ताकि गौमाता के भरण पोषण में कोई कमी न रहे।