सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की एनएसएस इकाई ने पाठशाला परिसर और सरकाघाट बाजार में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए रैली निकाली और सफाई की।
इस दौरान मुख्य अतिथि महोदय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पठानिया ने बच्चों को सफाई के प्रति उनके दायित्व से जागरूक कराया और कहा कि हमें इस राष्ट्र को संपूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना है। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि कमलेश कुमार एसएमसी प्रधान ने भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि एनएसएस इकाई के द्वारा समाज में विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने हर्ष प्रकट किया कि हमारी पाठशाला के एनएसएस वॉलिंटियर्स ने आज 2 अक्टूबर के दिन सामाजिक जागरूकता हेतु कार्य किया।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार प्रवक्ता बायोलॉजी और अक्षय कुमारी प्रवक्ता वाणिज्य ने भी अपने विचार रखें उन्होंने बच्चों को सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत अभी संपूर्ण वर्ष और जीवन भर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।
उन्होंने प्रधानाचार्य को और एसएमसी प्रधान को इस बात से अवगत कराया की एनएसएस वॉलिंटियर्स ने यह शपथ ली है कि वह अब निरंतर इस पाठशाला में रोजाना सफाई को अंजाम देंगे।
समाज के सभी वर्गों ने प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पठानिया एसएमसी प्रधान कमलेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार और अक्षय कुमारी सहित बीएड प्रशिक्षु अध्यापक जिन्होंने इसमें भाग लिया, इनके साथ-साथ सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स की भूरि भूरि प्रशंसा की।