सरकाघाट – धर्मपुर – स्योह बस सेवा रविवार को बंद होने से जनता परेशान, लोगो ने कई बार लगाई विभाग से बहाल करने की मांग
सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट डीपो की पिछले कई दशको से सरकाघाट से सुबह 8:15 स्योह के लिए चलने बाली बस कुछ महीनो से विभाग द्वारा रविवार के दिन बंद कर दिया गया है। इस बस के बंद होने से बस में सफर करने वाली यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि इस बस में दर्जनों पंचायत के लोग सफर करते हैं लेकिन रविवार को न चलने के कारण इन सवारियों को ढाई घंटे तक दूसरी बस का इंतजार करना पड़ता है। लोग इस बारे में कई बार विभाग व सरकार के नुमाइंदों से आग्रह कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी उनकी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। लोगों में इसके प्रति विभाग सरकार के प्रतीक खासा रोष दिखाई दे रहा है।
लोगों में शेर सिंह, भूरी सिंह, हरि सिंह, रामलाल, सतीश कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार, कपूर सिंह, बबलू, हरि सिंह, सुनील कुमार, राहुल कुमार, दुनीचंद, टेकचंद, प्रकाश चंद, रवि कुमार, विजय कुमार, सुरेंद्र पाल, हरि सिंह, अजीत सिंह, पूरन सिंह, जवाहरलाल, दामोदर सिंह, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, धूप सिंह आदि ने इस बस सेवा को रविवार के दिन भी चलाने की सरकार वह विभाग से मांग की है।
क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर चंद के बोल
जब इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट मेहर चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग को इस बस को भेजने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन रविवार के दिन इस रूट की आमदनी ₹200 के लगभग ही आती है और निगम का हजारों रुपया खर्च आता है। यात्री अगर इसमें बैठेगें तो रविवार के दिन भी इस बस को चलाया जाएगा। विभाग लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।