सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट के विकासखंड गोपालपुर क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर अभी तक सूखे ने कहर बरपाया था ! जिस कारण इनको कम बारिश होने से भविष्य में फसलों को लेकर चिंता थी ! पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने खेतों में खड़ी फसल और कुछ काटी हुईं गेहूं के बर्बाद होने के आसार नजर आ रहे हैं !
किसानों ने खेतों में खड़ी फसल सूखे के कारण और आवारा पशुओं के भय से काटनी शुरू कर दी थी ! अभी तक ये किसान सूखे के कारण चिंता में थे ! अब बारिश ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया ! किसानों को अब चिंता सताने लगी है !
भारी बारिश होने के कारण भाम्बला , बतैल सधवाणी टिक्करी ,खुडला और बल्द्धाडा में इस बार किसानों को भारी नुक़सान हुआ है !