समग्र शिक्षा अभियान के तहत पहली व दूसरी के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रिवालसर – अजय सूर्या
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढा़ने हेतु अध्यापकों की क्षमता संवर्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आरंभ मंगलवार को खंड रिवालसर में पीएम राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में हुआ। इस कार्यशाला में लगभग 50 प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया।
खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एस आर चंदेल, खंड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा व प्रधानाचार्य भाग सिंह, प्लानिंग एवं मैनेजमेंट समन्वयक, समग्र शिक्षा, डाईट मंडी, सुमन कश्यप तथा कार्यवाहक बीआरसीसी (यूपी) ओम प्रकाश विशेष तौर पर मौजूद रहें।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस वर्ष से कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढा़ने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस कड़ी में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षकों को पठन-पाठन व शिक्षण अधिगम की बारिकियों से अवगत करवाने हेतु यह कार्यशाला आरंभ की गई।
इस कार्यशाला में रीना देवी प्रवक्ता अंग्रेजी, दिला राम प्रवक्ता, गणित, विपिन कुमार प्रवक्ता गणित और जितेंद्र कुमार कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक स्रोत व्यक्तियों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यवाहक बीआरसीसी (यूपी) ओम प्रकाश ने बताया कि यह कार्यशाला दो बैच में चलाई जा रही है। दूसरा बैच 17 मई से 18 मई तक चलाया जाएगा। जिससे खंड के सभी शिक्षकों को इस कार्यशाला में भाग लेकर शिक्षण अधिगम के कौशलों से रूबरू करवाया जाएगा।