शिमला, जसपाल ठाकुर
शिमला के कृष्णानगर में तीन युवकों ने राम लाल नाम के एक व्यक्ति की बेहरहमी से पिटाई कर दी और उसे रेलिंग से नीचे धकेल दिया। बाद में घायल राम लाल को उपचार के लिए आइजीएमसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि रामलाल आइजीएमसी में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था।
शनिवार देर रात को तब उनका बेटा और पत्नी उन्हें ढूढने निकले तेा देखा कि कृष्णानगर में रामलाल को तीन युवक पीट रहे थे और उसे रेलिंग से नीचे धकेल कर वे वहां से भाग गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राम लाल को आइजीएमसी ले जाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा की पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।