सदर विधानसभा क्षेत्र को किया जा रहा सेनेटाइज- विधायक सुभाष ठाकुर

--Advertisement--

Image

बिलासपुर, सुभाष चंदेल

बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर की अगुवाई में आज युवा मोर्चा के माध्यम से सैनिटाइज का कार्य किया गया सबसे पहले लखनपुर ,रघुनाथपुरा तथा नोनी पंचायत को सेनेटाइज किया गया इसके साथ पूरी सदर विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज का छिड़काव किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि डेढ़ हजार से सेनेटाइज युवाओं को छिड़काव के लिए दिया गया है ।ताकि पूरे विधानसभा क्षेत्र में छिड़काव किया जाए तथा कोरोना महामारी से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि युवा सभी पंचायतों में जाकर सेनेटाइज के साथ-साथ लोगों को माहमारी के प्रति भी जागरूक करेंगे।

सदर विधायक ने बताया कि बिलासपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। जिसको लेकर सारी व्यवस्था प्रसाशन के साथ कर ली गई है। ताकि कोरोना से लड़ा जा सके। उन्होंने कहा अगर वैक्सिनेशन की बात की जाए तो हिमाचल में सबसे जाएदा बिलासपुर ज़िला में वैक्सीन लगाई गई है।

उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि इस कोरोना से बचने के लिए एकजुट मिलकर सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें। अगर किसी को कोई जरूरत पड़ती है तो वह युवाओं से संपर्क करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि घर से बाहर निकले तो सही से मास्क का इस्तेमाल ओर अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related