सदन की कार्यवाही देखने छात्र छात्राओं का उमड़ा जनसैलाव, विधानसभा‌ अध्यक्ष से मुलाकात कर समझी संसदीय प्रणाली

--Advertisement--

सदन की कार्यवाही देखने छात्र छात्राओं का उमड़ा जनसैलाव, विधानसभा‌ अध्यक्ष से मुलाकात कर समझी संसदीय प्रणाली

हिमखबर डेस्क 

आज अपराह्न 1:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महनुता, रायपुर, रैत, डाढ़, ज्वालामुखी, बरबाता, आधुनिक पब्लिक स्कूल धर्मशाला, हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी तथा राजकीय उच्च विद्यालय बलूही खास के लगभग 500 छात्र – छात्राओं ने विधान सभा सचिवालय पहुँचकर हि०प्र० विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की तथा सदन की कार्यवाही को देखा।

मुलाकात के दौरान छात्र – छात्राओं ने विधान सभा अध्यक्ष से संसदीय प्रणाली, विधान सभा की कार्यवाही, पीठासीन अधिकारी की सदन में भूमिका तथा सत्र संचालन सम्बन्धी कई प्रश्न पूछे।

विधान सभा अध्यक्ष ने सभी छात्रों को इसकी भरपूर जानकारी दी तथा सदन में आज होने वाली कार्यवाही से भी अवगत करवाया।

इस अवसर पर छात्र- छात्राओं से संवाद के दौरान पठानियां ने कहा कि विधायक का चुनाव जनता अपने मत द्वारा सीधे तौर पर करती है तथा हमारे देश में लोकतान्त्रिक प्रणाली विद्यमान है।

पठानियां ने कहा कि हमारा देश तथा प्रदेश नियमानुसार लोकतान्त्रिक प्रणाली से संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार चलता है।

पठानियां ने कहा कि कानून बनाने का काम लोक सभा तथा विधान सभा के पास है जिसका संविधान में प्रावधान किया गया है।

पठानियां ने कहा कि डॉ० भीम राव अम्बेदकर ने दुनियां के सारे देशों के संविधान का गहन अध्ययन करने के उपरान्त भारतीय संविधान की रचना की जिसके अधीन आज 140 करोड़ भारतीय एकजुटता, आपसी सदभाव तथा प्रेम भाव से रह रहे हैं तथा इस राष्ट्र की खुशहाली, प्रगति तथा समृद्धि के लिए दिन रात प्रयत्नशील हैं।

पठानियां ने कहा कि आप सभी युवा अब लोकतन्त्र के प्रहरी हैं तथा इस देश की संसदीय प्रणाली को मजबूत करना अब आपका जिम्मा है। पठानियां ने कहा कि आप सभी राष्ट्र निर्माण में अपना -अपना योगदान अलग- अलग भूमिका में दे सकते है।

वह चाहे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हो या एक जनप्रतिनिधि के रूप में। आप सभी इस प्रदेश तथा देश के भविष्य हैं और आप सभी के जहन में रहना चाहिए की लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की वजह से हमें आजादी मिली है।

जहाँ हमारे पास अपनी चुनी हुई सरकार है वहीं अपना संविधान भी है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनने का अधिकार सीधे जनता के पास है तथा एक निश्चित अवधि के बाद यदि जनता चाहे तो सरकार को अपने मत से बदल भी सकती है।

पठानिया ने सभी छात्रों को सदन की कार्यवाही देखने को आमंत्रित किया तथा अपनी ओर से शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उप-मुख्य सचेतक हि0प्र0 सरकार केवल सिंह पठानियां तथा विधायक संजय रत्न भी विशेष रूप से मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...