सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट गरीब व असहाय लोगों की मदद का बीड़ा उठाएगा।

--Advertisement--

नूरपुर, देवांश राजपूत

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट गरीब व असहाय लोगों की मदद का शीघ्र ही बीड़ा उठाएगा । यह बात सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अम्बर महाजन ने बताते हुए कहा कि उनके दादा स्वर्गीय सत महाजन द्वारा न केवल राजनीतिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी लंबे अरसे लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे रहे ।

उनकी याद को संजोए रखने के लिए सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया है जिसमें क्षेत्र विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवी लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है । महाजन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा शीघ्र ही नूरपुर के सिविल अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से लैस एक निशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है ताकि रैफर किये जाने वाले मरीजों को एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिले ।

अम्बर महाजन ने कहा कि नूरपुर का सरकारी अस्पताल एक रैफरल अस्पताल बनकर रह गया है मजबूरी में अधिकतर मरीजों को टांडा या फिर पठानकोट के अस्पतालों में जाना पड़ता है और आपात स्थिति में नूरपुर में कई बार एम्बुलेंस की सेवा ही उपलब्ध नही हो पाती । इस असुविधा को देखते हुए सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि सबसे पहले नूरपुर के सरकारी अस्पताल को शीघ्र ही एक एम्बुलेंस भेंट की जाएगी ।

अम्बर अनुसार उनके परिवार में समाजसेवा के कार्य उनके स्वर्गीय परदादा ताराशाह द्वारा शुरू किए गए थे जिसमें उन्होंने जल सरंक्षण के महत्त्व को देखते हुए न केवल कुएं और बावड़ियां खुदवाकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया बल्कि जल के महत्व के प्रति जागरूक भी किया । स्वर्गीय ताराशाह लंबे अरसे तक गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाते रहे ।

इसी क्रम को उनके दादा स्वर्गीय सत महाजन ने आगे बढाते हुए 1970 में नूरपुर क्षेत्र की लड़कियों में उच्च शिक्षा की लौ जगाने के लिए नूरपुर में आर्य डिग्री कालेज की स्थापना की और 2002 में उक्त कालेज की करोड़ों की संपत्ति को सरकार के सुपुर्द कर इसे सरकारी कालेज बनवाने में अहम भूमिका निभाई ।

स्वर्गीय सत महाजन द्वारा क्षेत्र में सबसे पहले लोगों की आंखों के निशुल्क ऑपरेशन के कैम्प लगाना , गरीब लोगों की लड़कियों की शादियां व शादी पर होने वाले सारे खर्च को उठाना आदि अनेक कार्य उनके सामाजिक सरोकारों में शामिल थे । उनके पिता अजय महाजन भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए गरीब व असहाय लोगों की सेवा और सहायता को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रहे हैं ।

सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अस्पताल में एम्बुलेंस देने का निर्णय लिया गया है और आने वाले समय मे ट्रस्ट बड़े स्तर पर सामाजिक कार्यों में अपनी गतिविधियों को अपने स्तर पर अंजाम देने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...