सतपाल सिंह सत्ती ने बहडाला में मैडिकल कैंप का किया शुभारंभ

--Advertisement--

Image

ऊना, 20 दिसंबर – अमीत शर्मा

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत बहडाला में मैडिकल कैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होेंने स्थानीय युवाओं के लिए जिम देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना, आयुष्मान भारत योजना, अटल आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री निरोग योजना, मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना जैसे अनेक योजनाएं आरंभ की गई हंैं।

उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में 38621 लाभार्थियों को हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 14428 रोगियों के उपचार पर 7.97 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत 24613 परिवारों को पंजीकृत किया गया है तथा इसके तहत 4428 रोगियों को 4.71 करोड़ रुपये खर्च करके उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा जिला में स्वास्थ्य संस्थानों के सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related