बागीनाला में डंपर एचपी 35ए 3567 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 600 फीट नीचे कुर्पण खड्ड में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कुल्लू, 5 अप्रैल – अजय सूर्या
निरमंड उपमंडल में एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देर रात निरमंड थाना के अंतर्गत आने वाले बागीपुल नामक स्थान पर एक डंपर (HP 35A-3567) अनियंत्रत होकर सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में डंपर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान चालक रंजय पाल उर्फ मिंटू (32) पुत्र मोती राम गांव मोईन उपतहसील नित्थर जिला कुल्लू, अंकित (25) पुत्र शिशुपाल गांव मोईन उपतहसील नित्थर जिला कुल्लू और गुड्डू राम (38) पुत्र मोतीराम गांव झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।