शाहपुर – कोहली
लोक निर्माण बिभाग मण्डल शाहपुर के तहत लांझनी से नघरोटा सड़क मार्ग बनाया गया है, उसके निर्माण से 6 किलोमीटर की दुरी कम हो गई है। पुर्व केबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने अपने कार्यकाल के दौरान सड़क मार्ग का शिलान्यास किया था।
नावार्ड के तहत 1 करोड़ 8 लाख की लागत से 1.885 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। लांझनी गांब के पूर्व उपप्रधान संजीव कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग रोजगार के लिये धर्मशाला का रुख करते है,सड़क निर्माण का काम पुरा होने के बाद लोगों के धन,समय की भी बचत होगी।
पुर्व प्रधान कैप्टन अमर सिंह ने कहा की ने कहा कि टैक्सी और बसों के आवागमन होने से ग्रामीणों को सुविधा होगी।निर्माण सामग्री लाने लिए बाया सुधेड से धर्मशाला जाने का झन्झट भी खत्म होग। सड़क निर्माण बनने से लांझनी गांब से धर्मशाला में पढ़ने बाले छात्र- छात्रओं को भी सहुलियत होगी बर्षों पुरानी मांग को पुरा किया गया है।
ग्रामीणों अनिल कुमार, पुरषोतम सिंह,प्रेम कुमार ने कहा कि लोकनिर्माण बिभाग द्वारा तय सीमा के भीतर सड़क मार्ग बनाया गया है।
सहायक अभियंता के बोल
लोकनिर्माण बिभाग उप मण्डल गगल के सहायक अभियंता सुरिन्द्र कुमार ने कहा कि लांझनी से नघरोटा गांब के सड़क मार्ग की कनेक्टीविटी का काम पुरा हो गया है। जल्द ही इसका बिधिवत तरिके से उदघाटन करवाकर आमजन की सुविधा के लिए खोल दिया जाएगा। सड़क मार्ग के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।