सड़क की कटिंग के दौरान JCB ऑप्रेटर से कर डाली मारपीट, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
चम्बा – भूषण गुरुंग
तीसा के कल्हेल-बंजली मार्ग की बहाली व सड़क की कटिंग के दौरान क्षेत्र के लोगों ने जेसीबी चालक की पिटाई कर दी, वहीं जेसीबी से भी तोड़फोड़ की है। जेसीबी चालक ने इसकी शिकायत तीसा थाना में दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले 6 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में योग राज पुत्र किशोरी लला गांव सियावल, डाकघर गनेड, तहसील चुराह व जिला चम्बा ने बताया कि वह सड़क को चौड़ा करने कार्य कर रहा था। इस दौरान क्षेत्र के ही लोग वहां आकर उसके साथ बहस करने लग पड़े।
इसके बाद मुहम्मद पुत्र अल्फा गांव घीयुणी, बिट्टू पुत्र जान मुहम्मद गांव घीयुणी, याकूब पुत्र बशीर गांव फंगड़ोता, हकीम गांव द्रेवड़, फौजी पुत्र शबीर गांव रेला ओर जट्ट पुत्र कमाल गांव खलोगा आदि ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट शुरू कर दी।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 191(2), 190, 125, 324(4), 351(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी करवाया है।