विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने कहा कि ईमानदार, झुजारु ,मेहनती को जीता कर शिमला भेजे ओर अपने इलाके का विकास करवाएं, सचिन पायलट ने थपथपाई काँग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया की पीठ, कहा कि आपको एक नेता नही बल्कि सेवक मिला है जो कि बिना बिधायक बने अपने हल्के की जनता की इतनी चिंता करता है, आज हजारों की भारी संख्या में हाजरी लगा कर दर्शा दिया है कि विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की जनता बदलाब के मूड़ में है, सचिन पायलट ने कहा कि आप अपना बिधायक बदल कर फर्स्ट डविजन से पास करके शिमला भेजो, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बदलते ही शाहपुर की तसवीर बदल देंगे, जो कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के इलाके की जनता के लिए सोचा है उसको पूरा करने के लिए हम आपके साथ है।
शाहपुर – नितिश पठानियां
आज रैत द्रोणाचार्य कॉलेज के मैदान में हजारों की संख्या में आकर शाहपुर की जनता ने दिखा दिया कि इस बार शाहपुर की सीट कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया को शिमला भेज कर अपने शाहपुर हल्के के विकास में अहम योगदान देना चाहती है।
पठानिया अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की पीड़ा को बिना विधायक उठाते रहे हैं। लेकिन इस बार केवल सिंह पठानियां को अपनी ताकत दे कर शिमला भेजे ओर अपने इलाके के विकास को आगे बढ़ाए ।
आज जनता जिन कष्टों से गुजर रही है। उनको दूर करने के लिए केवल सिंह पठानिया को बिधायक बनाना जरूरी है।
इस मौके पर पठानियां ने कहा कि विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की जनता को आज भी मूलभूत सुबिधाओं से बंचित रहना पड़ रहा है।
शाहपुर की जनता ने जिस इंसान को लगातार तीन बार जीता कर विधानसभा भेजा उसने जनता की अनदेखी करके आज शाहपुर हल्के की जनता को मूलभूत सुविधाओं से बचिंत रखा है।
अब जनता इस बार किसी के झांसे में नही आने बाली है। जनता इस बार अपने हक की लड़ाई लड़ कर इस बार शाहपुर क्षेत्र में विधायक बदल कर मुझे अपना आशीर्वाद देकर शिमला भेजेगी ओर अपने हकों को हासिल जरूर करेगी।
पठानियां ने कहा कि शाहपुर हल्के कि जनता विधानसभा क्षेत्र शाहपुर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र देखना चाहती है न कि जातपात को।