संसारपुर टैरस में कंपनी ने बिना नोटिस दिए बाहर निकाले मजदूर, विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला कांगडा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में एक कंपनी द्वारा दो मजदूरों संगम राणा और सागर सिंह को बिना नोटिस दिए बाहर निकाल दिया, जिसको लेकर अब विवाद बढ़ गया है। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार कंपनी के विरोध में धरणा प्रदर्शन किया गया।

मजदूरों ने  विभिन्न मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। भामस के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में कंपनी के मजदूरों भामस पदाधिकारियो ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। कंपनी के मजदूरों का आरोप है कि उन्हें बिना कारण निकाला जा रहा है।

साथ ही निकाले गए मजूदरों ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें 12000 प्रति महीना वेतने देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाया गया वेतनमान तथा उसका एरिया और बोनस जो बनता है नहीं दे रही है  जबकि इस संदर्भ में वह पहले भी कई बार कंपनी पदाधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं।

भामस प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के बोल 

भामस के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ने  बताया कि औद्योगिक क्षेत्र  संसार पुर टैरस मे अधीकतर फैक्टरियों मे मजदूरों का शोषण हो रहा है। 12-12 घंटे काम करवाया जा रहा है। मासिक वेतन भी समय पर नहीं दिया जा रहा और जो बोलता है उसे बिना कारण काम से निकाल दिया जाता है जा चेतावनी दी जाती है।

बिना लाइसेंस के ही ठेकेदार के द्वारा लेबर सप्लाई की जा रही है जोकि प्रदेश सरकार के नियमों का उल्लंघन है। कंपनी ने कुछ मजदूरों के लिए गेट भी बंद कर दिए हैं। मजदूरों द्वारा इस बारे मे लेबर ऑफिसर, लेबर इंस्पेक्टर इस संदर्भ में शिकायतें भी सौंपी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सेवानिवृत्ति के अगले माह इन्क्रीमेंट देय तो पेंशन में मिल जाएगा लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मियों को सेवानिवृत्ति के...

हिमाचल में 100 साल की दुर्गी देवी ने आज तक नहीं खाई दवा, बताया क्या है हेल्दी लाइफ का राज

100 वर्षीय महिला का दवा-मुक्त जीवन, प्राकृतिक जीवनशैली और...

हिमाचल में इस दिन होगी कैबिनेट की बैठक, इन फैसलों पर लगेगी मुहर!

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 25 अक्टूबर को...