हिमखबर डेस्क
अमरीका में बैठकर भारत को तोडऩे व खालिस्तान बनाने की धमकी देने वाला सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अब कश्मीर मूवमेंट को अपने साथ जोडऩे का प्रयास कर रहा है। आतंकी पन्नू ने अब अफजल गुरु का नाम लेकर 13 दिसंबर को भारत की संसद की नींव हिलाने की धमकी दे दी है।
पन्नू ने ये धमकी उसे मारे जाने के प्रयास को आधार बनाकर दी है। पन्नू ने अपना नया वीडियो जारी किया है, जिसमें पन्नू ने कहा कि क्या भारत उसे मारने की मोदी सरकार की साजिश पर एसएफजे की 13 दिसंबर की प्रतिक्रिया का सामना करने के लिए तैयार है?।
13 दिसंबर, 2001 को अफजल गुरु ने संसद तक पहुंच कश्मीर का मुद्दा उठाया था। वहीं, अब पन्नू 13 दिसंबर, 2023 को हत्या के नाकाम प्रयास का जवाब देगा। पन्नू ने कहा कि 13 दिसंबर को मेरी प्रतिक्रिया 2001 में कश्मीरियों की गैर-न्यायिक हत्याओं के खिलाफ अफजल गुरु के प्रतिरोध के विपरीत होगी, लेकिन फिर भी यह भारत की संसद की नींव को हिला देगी।
उधर, पंजाब में आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क के बाद अब आतंकी पन्नू भी कश्मीर मूवमेंट को साथ जोडऩे की तैयारी में है। दूसरी बार आतंकी पन्नू ने कश्मीर के युवाओं को उसके साथ जुडऩे का न्योता दिया है। 15 अगस्त को आतंकी पन्नू ने कश्मीरी युवाओं को दिल्ली का रुख करने को कहा था, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया।
अब आतंकी पन्नू ने अफजल गुरु का नाम अपनी वीडियो में लिया है। उसने अफजल गुरु का नाम अपने साथ जोड़ा है और 13 दिसंबर को खालिस्तान मूवमेंट संसद तक पहुंचाने की बात कही है। वहीं, एक बार फिर आतंकी पन्नू ने दिल्ली को खालिस्तान बनाने की धमकी भी दी है।