कांगड़ा – राजीव जसवाल
संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में इलेक्शन कमिशन विभाग की तरफ से ईवीएम डेमोंसट्रेशन कैंप का आयोजन किया जा गया है। कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक मतदाता के वोट के महत्व को समझते हुए, उसे वोट देने से पहले अच्छी तरह ईवीएम की जानकारी देना है, ताकि मतदाता द्वारा डाला गया एक भी वोट खराब ना हो।
इस डेमोंसट्रेशन कैंप में यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ईवीएम के बारे में जानकारी दी जा रही है, साथ ही उससे डेमोंसट्रेशन के तौर पर वोट भी डलवाया जा रहा है, जिससे वह ईवीएम तथा वीवीपैट दोनों के कार्य को समझ सके।
डेमोंसट्रेशन में वोट डालने के उपरांत वीवीपैट की डिस्प्ले पर वोट डालने वाला व्यक्ति अपने द्वारा डाले गए वोट को सत्यापित कर सकता है कि उसके द्वारा दबाया गया बटन और वीवीपैट के डिस्प्ले पर आने वाला निशान एक ही है।
एसडीएम कांगड़ा आईएएस नवीन तंवर ने लोगों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में लगाए गए इस ईवीएम डेमोंसट्रेशन कैंप में आए और ईवीएम मशीन की जानकारी के साथ डेमोंसट्रेशन के तौर पर वोट डाल कर भी देखें, ताकि आने वाले चुनावों में किसी भी मतदाता का वोट खराब ना हो।