मामूली बहस पर सोलन के ओच्छघाट में तेजधार हथियार से हमला, मौके पर गई जान
सोलन – रजनीश ठाकुर
प्रदेश के जिला सोलन के ओच्छघाट क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। एक निजी स्कूल के संचालक की उनके ही भानजे ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। संपत्ति विवाद के कारण हुए इस खून-खराबे ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी कुछ दिन पहले ही ओच्छघाट आया था। नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी बात को लेकर मामा और भानजे के बीच बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले से स्कूल संचालक को गंभीर रूप से चोटें आईं और उन्हें बुधवार को एमएमयू अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर अलग-अलग दिशाओं में रवाना कर दी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की कि आरोपी रोपड़ में छिपा हो सकता है, जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रेस कर पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह के बोल
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को रोपड़ से हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।