संदीप सांख्यान व जितेंद्र राणा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान व कांग्रेस सेवा दल शिमला (शहरी) के अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। उन्हें प्रदेश हिमाचल पथ परिवहन निगम की महत्वपूर्ण स्टोर परचेज कमेटी का गैर सरकारी सदस्य बनाया गया है और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का काम हम दोनों को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने सौंपा है हम इस काम को पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और इस पद की गरिमा को बढ़ाएंगे।

संदीप सांख्यान व जितेंद्र राणा कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को वैचारिक रूप से आगे बढ़ाया है। गौरतलब है कि संदीप सांख्यान सदर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदारी में अग्रिम पंक्ति में रहे हैं वहीं जितेंद्र राणा की मुख्यमंत्री के साथ युवा कांग्रेस में अग्रिम पंक्ति में काम कर चुके हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे तब सर्वप्रथम इन्होंने जिला बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी के जिला कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में संदीप सांख्यान को नियुक्त किया था। वहीं जितेंद्र राणा ज़िला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के सचिव व महासचिव पद व शिमला निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पूर्व में अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके है।

संदीप सांख्यान वाणिज्य (आनर्स) में स्नातक स्नाकोत्तर और एम.बी.ए (अंतरास्ट्रीय मार्केटिंग व व्यवसाय) व अधिवक्ता भी है। वह जितेंद्र राणा पेशे से व्यवसायी है। संदीप सांख्यान व जितेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का हर फैसला दूरदर्शिता पूर्ण होता है।

मुख्यमंत्री खुद एक लंबे संघर्षों और छात्र राजनीति से निकल कर समाज के हर वर्ग का दर्द जानते हैं और सामाजिक संवेदनाओं को बखूबी समझते है। उनके नेतृत्व में प्रदेश नई दिशाओँ की तरफ अग्रसर हो रहा है। भगवान से प्रार्थना करते हुए संदीप सांख्यान व जितेंद्र राणा ने उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर भी प्रार्थना की है की वह जल्द स्वस्थ होकर प्रदेश में विकास की गति बढ़ाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...