संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका।
शिमला – नितिश पठानियां
राजधानी शिमला में वीरवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब आईएसबीटी शिमला के समीप टूटीकंडी जंगल ग्राउंड में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया।
आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को स्थानीय लोगों ने टूटीकंडी जंगल ग्राउंड में खड़ी एक गाड़ी में युवक को बेसुध हालत में देखा।
शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब जांच की तो युवक मृत पाया गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिमला के नाभा क्षेत्र का निवासी था और नशे का आदी था। जानकारी के मुताबिक युवक कुछ समय पहले नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका था।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई या फिर इसके पीछे कोई और वजह है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।