व्यूरो रिपोर्ट
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस में दर्शन करके लौट रहे एक श्रद्धालु की पैर फिसलने के कारण मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार 43 वर्षीय निवासी सरकाघाट कोठवां निवासी वीरवार शाम को क्षेत्र की प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा में दर्शन करने पहुंचा था और उसके बाद अपने घर लौट रहा था तो सिमस की ही नजदीकी जगह में पांव फिसला और वह वहां गिर गया।
जिसके के बाद स्थानीय बच्चों द्वारा उसको देखा।बच्चों ने इसकी सूचना स्थानीय ग्राम पंचायत सिमस प्रधान विवेक जसवाल को दी। इसके बाद तुरंत प्रभाव से प्रधान विवेक जसवाल वहां पहुंचे और उन्होंने व्यक्ति की हालत को देखा।
इसके बाद उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन कर और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल को दी। इसके बाद व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया और जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल के कर्मचारियों ने शव अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु जांच प्रक्रिया जारी है।
थाना प्रभारी जोगिंदर नगर के बोल
इस बारे में मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जोगिंदर नगर निर्मल सिंह ने बताया कि व्यक्ति की मौत होने की सूचना उन्हें मिली है और पुलिस में शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।