रिवालसर – अजय सूर्या
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव गुलेरिया की जिला मंडी एपीएमसी चेयरमैन पर ताजपोशी के साथ ही बल्ह हल्के में कांग्रेस पार्टी में आजादी के 75 सालों में स्वर्ण समाज से पहला चेयरमैन बनने का इतिहास बनाया।
बल्ह के पहाड़ी बहुल रिवालसर क्षेत्र के लेदा क्षेत्र से ग्रामीण परिवेश से निकले संजीव गुलेरिया का राजनीति में शुरू से ही शौक था। संजीव गुलेरिया जिला कांग्रेस में महासचिव ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ,पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह ने इन्हें इस्पात मंत्रालय में सदस्य बनाया था ।
पिछले एक दशक से इन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु के साथ दिनरात कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र बने। सुखविंदर सुखु के हल्के नादौन में गत विधानसभा चुनावों में पूरा मोर्चा सम्भाले रखा। जिसका परिणाम स्वरूप ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने उन्होंने कृषि उत्पाद मार्केट समिति के चेयरमैन के पद का तोहफा दिया।
संचिव गुलेरिया की इस ताजपोशी से मंडी जिला के युवाओं में जबरदस्त जोश है ।बड़ी संख्या में युवाओं ने उनकी इस ताजपोशी के उपरांत गर्म जोशी से स्वागत किया। उनके गृह क्षेत्र लेदा में लोगो ने इस खुशी में लड्डू बांटे व पटाखे चलाये।
मंडी जिला में कांग्रेस की गत विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी निराशा थी। संजीव गुलेरिया की पहली ताजपोशी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है ।