व्यूरो
राजकीय प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहण में चल रही द्वितीय राजकुमार मेमोरियल बैडमिंटन ट्रॉफी के दूसरे दिन श्री हरिराम धीमान जी व सेवानिवृत्त केंद्रीय मुख्य शिक्षक श्री लक्ष्मण सिंह जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा युवा वर्ग को नशों से दूर रहने का आग्रह किया!
इस प्रतियोगिता में अंडर 13 वर्ग में 32 खिलाड़ी ,लड़कियों के वर्ग में 16 खिलाड़ी, ओपन लड़कों की प्रतियोगिता में 32 खिलाड़ी ,39 प्लस वर्ग में वर्ग में 16 खिलाड़ी व 50 प्लस में 8 खिलाड़ी पंजाब, सोलन, बिलासपुर और 79 भाग ले रहे हैं !आज के दिन लड़कियों की प्रतियोगिता में रिया और शगुन ने फाइनल में प्रिया और निशा को हराकर युगल ट्रॉफी पर कब्जा किया!