ज्वाली – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन श्री रविदास कमेटी धड़ू द्वारा आज वीरवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के साथ साथ आस पास लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
इस अवसर पर वार्ड पंच सुलोचना देवी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया तथा उन्होंने लोगों को गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में ग्रहण करने का आग्रह किया।
इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः काल से लेकर शाम तक मंदिर में भजन-कीर्तन किया गया। उसके बाद कमेटी सदस्यो द्वारा गुरु रविदास जी का झंडा चढ़ाया गया।
तत्पश्चात भोज- लंगर की शुरुआत की गई। जिसमें गांव वालों के साथ साथ बाहर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा जी के चरणों में शीश झुकाया और आशीर्वाद लिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पवन कुमार, रिंकू कुमार, पवन कुमार, नरेश कुमार, नरीव कुमार, अजय कुमार, रवि कुमार, केवल कुमार, बिटु कुमार, निरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।