कांगड़ा – राजीव जसवाल
आज श्री बालाजी अस्पताल द्वारा “डॉ आपके द्वार “अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहवा एक्स प्रधान मेहवा देश राज, ठेकेदार भगवान सिंह व स्थानीय युवाओं के सहयोग से शिव मंदिर धनोटू मेहवा मे स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
जहां आज भगवान सिंह एक्स सर्विस मैन द्वारा अपने परिवार के सहयोग से शिवरात्रि पर्व मे लग रहे लंगर मे आज इस मंदिर मे लंगर का आयोजन भी किया गया। एक ओर लोगो ने लंगर का आनंद लिया वहीं दूसरी ओर लोगो द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर मे अपने स्वास्थ्य की जाँच करवा कर मुफ्त दवाईया भी ली गई। लोगो ने डॉ राजेश शर्मा द्वारा “डॉ आपके द्वार” अभियान की भरपूर सराहना की।
आज इस कैंप मे लेडी डॉ आस्था, डॉ पंकज कपूर, नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनोद, पारामेडिकल स्टॉफ से फार्मासिस्ट पंकज, नर्सेज स्टॉफ से हेमलता, किरण, अजय, अर्जित शामिल रहे। सुदेश सहोंतरा ने बताया कि डॉ राजेश शर्मा करोना बीमारी के बाद से लोगो के दिलो मे भय निकालने के लिए अस्पताल आने से संकोच कर रहे लोगो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए जिला काँगड़ा मे लगातार इन शिविरो का आयोजन कर रहे हैं।
डॉक्टरो की टीम ने स्थानीय लोगो को करोना गाइडलाइन के अंतर्गत करोना संक्रमण की जानकारी दी ओर बचाव के उपाय भी बताये। जिन लोगो की बीमारी गंभीर हैं या ऑपरेशन की जरूरत हैं जैसे आँखों के मोतिया बिंद, गॉलब्लैडर स्टोन, पीते की पथरी उन्हें श्री बालाजी अस्पताल में चेकअप के लिए बुलाया गया इस दौरान जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड व हिम केयर कार्ड बने हैं उनके ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे।
खबर लिखें जाने तक आज इस शिविर मे 135 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर लाभ लिया।