बिलासपुर, सुभाष
श्री नैना देवी में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आज दूसरे दिन के सत्र का शुभारंभ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी त्रिलोक जमवाल ने किया।उनके साथ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे।
माता श्री नैना देवी की इस पावन नगरी में पिछले 2 दिनों से भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित कर भाग ले रहे हैं पुरुष कार्यकर्ताओं के अलावा महिला कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है ।
समय-समय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा है जहां पर उन्हें पार्टी की गतिविधियों प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है ।
वहीं पर आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भी तैयारियां पूर्ण की जा रही है ताकि कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हो और चुनावी शंखनाद जब हो तो पार्टी के लिए जीत के लिए कार्य कर सकें।
हालांकि कार्यकर्ताओं का भी कहना है कि इस प्रकार के शिविरों से उन्हें निश्चित रूप से लाभ मिलता है और पार्टी की गतिविधियों के बारे में केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी प्राप्त होती है और इस तरह के सिविर समय-समय पर लगना भी जरूरी है हालांकि भाजपा की यह नीति रही है कि इस तरह की सीविर बार-बार लगाए जाते हैं ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े।