टेंपो पीर निगाह से बाबा बालक नाथ जा रहा था। तलाई मोड के पास टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा थाना के अंतर्गत तलाई मोड के पास श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा टेंपो (पीबी-10 बीएस-8469) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टेंपो में करीब 40 से 50 श्रद्धालु सवार थे।
बताया जा रहा है कि तलाई मोड के पास टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है।
टेंपो पीर निगाह से बाबा बालक नाथ जा रहा था। टेंपो के चालक की पहचान राकेश कुमार (43) पुत्र केवल सिंह निवासी नडाला थाना सुभानपुर जिला कपूरथला पंजाब के तौर पर हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।