श्रद्धालुओं को नए वर्ष से माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में मिलेगी रहने व खाने की सुविधाएं

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

आगामी वर्ष से माता श्री चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर न्यास में 2019 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थापित किए गए होटल/रेस्टोरेंट को मंदिर न्यास को हैंड ओवर किया था।

इस होटल/रेस्टोरेंट को निर्मित करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा फंडिंग की गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास ने हिमाचल प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के माध्यम से इसको पट्टे पर (लीजआउट) दिया है। उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में इस होटल/रेस्टोरेंट को माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। राघव शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को इससे लगभग 41 लाख रुपए की सालाना आय होगी तथा हर वर्ष 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

उन्होंने बताया कि इस होटल/रेस्टोरेंट में श्रद्धालुओं को बेहतर ठहरने की सुविधा तथा उच्चतरीय गुणवत्ता युक्त भोजनालय की सुविधा भी मिलेगी, जिसे लॉर्डस इन होटल कंपनी के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...