इंदौरा 10 मार्च :
प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ का तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि मेला आज बुधवार को भव्य शोभा यात्रा व मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होनें कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं जो हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का महात्म्य किसी न किसी देवी- देवता के नाम से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन मेलों का आयोजन पीढ़ियों से करवाया जा रहा है तथा पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेज कर रखना हम सभी की सामाजिक जिम्मेवारी है।
उन्होंने कहा कि यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है तथा यहां के महाशिवरात्रि उत्सव का अपना अलग महत्व है। उन्होंने मंदिर के उत्थान व करवाये गए विकास कार्यों के लिये मेला कमेटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी इस मंदिर के प्रति अटूट आस्था है। उन्होंने मंदिर के उत्थान तथा मेले के विस्तार के लिए मेला कमेटी को प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथ-साथ स्वच्छता बनाये रखने का विशेष आग्रह किया।
उन्होंने मेले के दौरान प्रदेश के साथ अन्य सीमांत राज्यों से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन व मंदिर कमेटी से कोविड़-19 के संक्रमण को गंभीरता से लेने एवम सभी एहतियाती कदम उठाने व सावधानी बरतने को कहा।
इससे पहले, उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।इससे पहले, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मंदिर कमेटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर जानकारी दी।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष एवम एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम, डीएसपी अशोक रतन, मेला अधिकारी एवम तहसीलदार जनक राज शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण वशिष्ठ, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप चड्ढा, बीडीओ कर्म चंद नरयाल, सीडीपीओ ओम प्रकाश, एसएचओ सुरेन्द्र धीमान, भाजपा नेता रंजीत पठानिया, कांग्रेस नेता कर्ण पठानिया, मंदिर के मुख्य पुजारी महंत काली दास, मंदिर कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान बनारसी लाल मैहता, सलाहकार कृष्ण मन्हास, उप प्रधान कृष्ण गोपाल शर्मा, कुलदीप सिंह,अजीत सिंह,महासचिव सुभाष शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भारद्वाज, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, सचिव गणेश दत्त, प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश कटोच, कार्यकारिणी सदस्य युद्धवीर, प्रेम सिंह, पवन शर्मा, रमेश शर्मा, रमेश पठानिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रधान जगमोहन सिंह (गोल्डी) मंदिर व मेला कमेटी के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।