शीतला चौक में निशुल्क नेत्र जाँच व निदान शिविर का आयोजन
बैजनाथ – आशुतोष
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के शीतला चौक में 300 लोगों की निशुल्क नेत्र जाँच व स्वास्थ्य जाँच की गई जिसमें 533 लैव टेस्ट जैसे की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच आदि जाँच की गई और 32 कैटरैक्ट वाले लाभार्थी पाए गये।
जिन्हें सर्जरी के लिए सलाह दी गई और लाभार्थीयों के लिए 179 चश्मे बनाये जायेंगे। 18 लाभर्थियों को आगे हाई सेंटर जांच के लिए भी रेफेर किया गया। अंत में पंचायत प्रधान व लाभार्थियों ने इस कैंप के आयोजन के लिए द हंस फाउंडेशन टीम का तेह दिल से धन्यवाद किया।
ये रहे उपस्थित
शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमेधा, राजेश व वाकि साथी मौजूद रहे। इस शिविर में पंचायत प्रधान मौजूद रहे।