कैहरियां/ जवाली, ( शिबू ठाकुर):
ग्राम पंचायत कैहरियां के अधीन शिव मंदिर बसंतपुर में शिव शक्ति क्लब बसंतपुर द्वारा 14 मार्च रविवार को विशाल भंडारा एवं विशाल भगवती जागरण धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें पंजाब की नामी पार्टी द्वारा देवी भगवती का गुणगान किया जाएगा। यह जानकारी शिव शक्ति क्लब बसंतपुर के सदस्य दिनेश निखिल ने दी।
इस मौके पर पिंकू, रशपाल सिंह,मेहर सिंह, करतार सिंह, अशोक कुमार,गगन, संजय कुमार, कुलदीप, रवि कुमार, रजनीश उर्फ रिंकू, जगो राम, हरबन्स लाल, रुमाल सिंह, पिरथी चन्द इत्यादि मौजूद रहे।