ज्वाली – शिव कुमार
उपमंडल ज्वाली के तहत पड़ती ग्राम पंचायत भरमाड़ मे सिद्ध बाबा शिव्वो थान मंदिर में आज दो माह चलने वाले मेले में आज रविवार को सातवां मेला हुआ। जिसमें हजारों लोगों ने बाबा शिव्वो के दरवार में नमन करके आशीर्वाद लिया।
इस पावन अवसर पर कीर्तन का आयोजन हुआ मेले में लगी दुकानों पर लोगों ने खूब खरीदारी की। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी क्योंकि पिछले मेले में वारिश ज्यादा होने के कारण दुकानदार मायूस रहे लेकिन इस मेले में श्रद्धालुओं ने खूब खरीददारी की।
वहीं महंत तिलक राज ने बताया कि जो भी श्रद्धालु मंदिर में माथा टेकने आते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है और मनोकामना पूरी होने पर नमक गेहूं चढ़ाई जाती है।
इस मंदिर में सांप के काटने या अन्य किसी जहरीली चीज के काटने पर मंदिर के भगारे कि मिट्टी जो की प्रसाद का काम करती है । उस मिट्टी का लेप बनाकर यहां सांप या किसी चीज ने काटा हो उस मिट्टी का लेप लगाने से जहर कम हो जाता है और मनुष्य ठीक हो जाता है।