शिवरात्रि: बड़ादेव कमरूनाग के शुभ आगमन से शुरू हुए शिवरात्रि मेले के कारज

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए मंडी जनपद के बड़ा देव कमरूनाग शुक्रवार को मंडी पहुंच गए हैं। बड़ादेव कमरूनाग के शुभ आगमन के साथ मंडी नगर में देव आस्था के महासमागम शिवरात्रि महोत्सव-2023 के कारज शुरू हो गए हैं।

मेले में सम्मिलित होने के लिए बड़ादेव कमरूनाग शुक्रवार को मंडी पधारे। बड़ादेव के अलावा छह और देवी-देवता भी शुक्रवार को छोटी काशी पहुंचे। शिवरात्रि महोत्सव के आनंद में भाव विभोर मंडी नगर देव ध्वनियों की दिव्य गूंज से तरंगित दिखा। मंगलमय संगीत के मध्य देवी-देवताओं के आगमन से मंडी नगर में पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

अपने ईष्ट देव-देवियों के दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने के लिए नगर में जनसैलाब सा उमड़ रहा था। सबसे पहले पुलघराट के पास जिला प्रशासन की ओर से सर्व देवता समाज समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा सहित महोत्सव स्वागत समिति के सदस्यों ने बड़ादेव कमरूनाग का स्वागत किया।

वहां से देव कमरूनाग राज माधोराय मंदिर पहुंचे, जहां धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर और अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने मेला कमेटी की ओर से बड़ादेव का स्वागत किया। उसके बाद देव कमरूनाग ने माधोराय मंदिर में माथा टेका।

वहां से बड़ादेव देवलुओं संग राजमहल भवानी पैलेस पहुंचे, जहां राजा ओमेश्वर सेन ने राजपरिवार के सदस्यों के साथ पारंपरिक विधि विधान से उनका स्वागत किया।

इसके अलावा बड़ादेव के बाद शुकदेव ऋषि शारटी, शुकदेव ऋषि थट्टा, देवी बगलामुखी बाखली व देवी बूढ़ी भैरवा, देव बुढा बिंगल व बजीर झाथी वीर ने राज माधो राव मंदिर में उपस्थिति दर्ज करवाई। वहां से सभी देवता देवलुओं के साथ अपने ठहरने के तय स्थानों को गए।

विधायक चंद्रशेखर ने किया स्वागत

धर्मपुर से पहली बार विधायक बने एवं कांग्रेस ने चंद्रशेखर ने मंडी में बड़ा देव कमरूनाग सहित अन्य देवी देवताओं का स्वागत किया। राजमाधव मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना भी की और इसके बाद बड़ादेव कमरूनाग और फिर अन्य देवी देवताओं को बारी बारी स्वागत किया और पूजा अर्चना भी की।

इस अवसर पर देवता समितियों ने चंद्रशेखर को भी सम्मानित किया। विधायक चंद्रशेखर ने इस अवसर पर मंडी व प्रदेश की जनता को शिवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनका सोभाग्य है कि उन्हें देवी देवताओं का स्वागत करने का अवसर पर मिला है। उन्होंने कहा कि वह देवी देवताओं के आर्शीवाद से ही विधायक बने हैंं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...