शिमला, जसपाल ठाकुर
HPU में तय शेड्यूल के मुताबिक एक जनवरी से 18 फरवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये पढ़ाई होगी। विवि, पीजी सेंटर के 32 विभागों, रिजनल सेंटर धर्मशाला और विवि के अपने शिक्षण संस्थानों में यह व्यवस्था रहेगी। शिक्षक विभाग में नहीं आएंगे, पर वे घर से ही छात्रों को पढ़ाने का काम जारी रखेंगे।
कोरोना महामारी के कारण बंद रहे विवि में सत्र चार माह देरी से शुरू हुआ है, इस क्षतिपूर्ति के लिए ही विवि प्रशासन ने छुट्टियों में भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला लिया है। छुट्टियों के दौरान शिक्षक विभागों में नहीं आएंगे, मगर घर से सिलेबस को पूरा करने को नियमित रूप से कक्षाएं पढ़ाएंगे। अधिष्ठाता अध्ययन ने ऑनलाइन कक्षाएं लगाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।
इस बार मार्च में पीजी परीक्षा करवाने की तैयारी
शैक्षणिक सत्र 2020-21 की एक अगस्त की जगह एक दिसंबर से कक्षाएं शुरू हुई हैं। इस कारण नवंबर माह के अंत में होने वाली परीक्षाएं मार्च माह में करवाने की विवि तैयारी कर रहा है।
अगले सत्र से लागू होगा बीकॉम ऑनर्स का सिलेबस
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीकाम और बीकॉम ऑनर्स के नए सिलेबस को अगले सत्र से लागू करेगा। सिलेबस को बोर्ड ऑफ स्टडीज, एकेडमिक काउंसिल से पास करवाने में लगे समय के कारण यह फैसला लिया गया है। विवि से संबद्ध कॉलेजों की ओर से नए सिलेबस को अगले सत्र से ही लागू किए जाने की मांग की जा रही थी।
नर्सिंग कोर्स की पहली आवंटन
विवि ने पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए श्रेणीवार मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इसे विवि की वेबसाइट पर आवेदन को लिंक दिया गया है।सौ रुपये के शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। विवि 19 जनवरी कोर्स के लिए पहली अभ्यर्थी के प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक, भरी गई संस्थान की च्वाइस के अनुरूप सीट आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी। इसी दिन सीट के लिए अस्थायी आवंटन लेटर भी जारी कर दिए जाएंगे।