शिमला में नहीं मिले शराब के ठेकेदार, 24 में से सिर्फ एक ही यूनिट हुई नीलाम; अब इस दिन लगेगी बोली

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

शराब के ठेकेदारों की नीलामी कर एवं आबकारी विभाग के लिए परेशानी बन गई हैं। इसके लिए विभाग ने शिमला जिला में 24 यूनिटों की नीलामी के लिए ठेकेदार बुलाए थे, लेकिन अधिकतर ठेकेदारों ने बोली तक नहीं लगाई। महज एक ही यूनिट नीलाम हुई।

अब वीरवार को 23 शराब की यूनिटों की नीलामी की जानी है। पिछले साल इन सभी यूनिटों से 252 करो़ड रुपये का राजस्व मिला था। 20 मार्च से आबकारी विभाग ने शराब के ठेकों की नीलामी की। वर्ष 2024-25 में 1.81 अरब में शराब के ठेकों की नीलामी हुई थी।

इस बार एक अरब 85 करोड़ रुपये का रिजर्व प्राइज रखा गया है। अब करीब 20 यूनिट के 390 शराब के ठेकों की नीलामी होगी। इनमें सबसे महंगे सुकेती और चैलचौक यूनिट के शराब ठेके 13 करोड़ 15 लाख और 13 करोड़ 53 लाख रुपये रिजर्व रखा गया है।

दोनों यूनिट में करीब 59 शराब के ठेके नीलाम होने हैं। इसी तरह नेरचौक के 12 करोड़ सात लाख और बालीचौकी के 12 करोड़ 09 लाख रुपये रिजर्व प्राइज में 49 शराब के ठेके नीलाम होने हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...