शिमला, कपिल ठाकुर
शिमला मे लगातार पिछले कल से मौसम खराब रहने के कारण जहाँ किसानों बाग़वानो मे ख़ुशी की लहर है वही शिमला शहर के अंदर इससे मुश्किलें भी बढ़ी है | बहुत सारे बसों के रूट भी प्रभावित हुए है जाम लगने के कारण व साथ ही बाजारो मे भीड़ कम होने के कारण व्यापारी नाखुश नज़र आये है |
बाहर से आये सैलानी बारिश की वजह से काफी खुश है और बर्फ पड़ने की उम्मीद भी लगाए बैठे है | मौसम विज्ञान की और से 2 दिन मौसम खराब रहने की संभावना बताई गई थी पिछले कल और आज ठीक उसी तरह मौसम चल रहा है |कल से मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है |