--Advertisement--

ऑनलाइन गेम्स में बच्चे डूबो रहे माता-पिता की गाढ़ी कमाई

----Advertisement----

शिमला – नितिश पठानियां

रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में और आसानी से पैसा कमाकर करोड़पति बनने की चाह जहां हर किसी की प्रबल हो उठी है। वहीं इसके चक्कर में युवा पीढ़ी के साथ अब बच्चे भी इसके शिकार बनने लगे हैं। इससे न केवल माता-पिता की गाढ़ी कमाई को वह डूबो रहे हैं अपितु मानसिक अवसादों के भी शिकार हो रहे हैं।

ऑनलाइन गेमिंग योनो रमी, तीन पत्ती के अलावा कई ऐसी गेम्स हैं जिसमें युवा पीढ़ी तो क्या बुजुर्ग व बच्चे भी इसमें अपना भाग्य आजमाने लगे हैं और यही कारण है कि युवा व बच्चे अपने माता-पिता की गाढ़ी कमाई इसमें डूबो रहे हैं। हाल ही में शिमला के एक 18 वर्ष के युवा ने योनो रमी पर पैसे कमाने के चक्कर में 10 लाख रुपए लुटा दिए हैं।

ऑनलाइन गेम्स के चक्कर में न केवल पैसे, अपितु अपराधी भी बन रहे युवा

पिछली कुछ वारदातों पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि बच्चों ने न केवल अपने माता-पिता की जमापूंजी इन गेम्स के माध्यम से लुटा डाली है अपितु ऑनलाइन गेम्स में पैसे हारने और उसे वापस पाने की चाह में युवा अपराधी तक बन गए हैं।

-सोलन में एक बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलते हुए अपने माता-पिता के 1.40 लाख रुपर लुटा दिए।

-मंडी जिला के धर्मपुर में ऑनलाइन गेम खेलते हुए एक बच्चे ने 1.12 लाख रुपए खर्च कर डाले।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here