कुल्लू, 15 अक्तूबर – हिमखबर डेस्क
जिला कुल्लू के शिक्षा विभाग ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए ₹51,000 की राशि समर्पित की है।
यह राशि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव–2025 के दौरान आयोजित झांकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में शिक्षा विभाग को प्राप्त हुई थी। विभाग ने इस पुरस्कार राशि को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में योगदान के रूप में देने का निर्णय लिया है।
शिक्षा विभाग, कुल्लू के उपनिदेशक (प्राथमिक शिक्षा), उपनिदेशक (माध्यमिक शिक्षा) तथा प्रधानाचार्य डीआईईटी ने उपायुक्त कुल्लू, तोरुल रवीश को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि यह राशि विभाग की ओर से डिजास्टर रिलीफ फंड में हस्तांतरित की जाए, ताकि हालिया प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को सहायता मिल सके।