शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर के डडम्ब में आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रणव कुमार ने शिरकत की। फाइनल मैच तियारा व सोलधा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें तियारा की टीम विजयी रही। विजेता टीम को ट्रॉफी व 3100 रुपये व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 2100 रुपये देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यतिथि प्रणव कुमार ने जहां तियारा की टीम को टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी वहीं उन्होंने कहा कि हमारे जीवन मे जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेलों का भी है। खेलों से जहां हमारा शारीरिक विकास होता है वहीं खेल हमें नशे से दूर रखने में भी सहायक होते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में जहां अधिक्तर बच्चे मोबाइल में अधिक समय व्यतीत करते हैं वहां ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन होना सराहनीय कार्य है जिसके लिए उन्होंने डडम्ब युवा क्लब को भी बधाई दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा एस.सी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुरजन जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।