शिमला – नितिश पठानियां
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के मामलों पर तुरंत एफआईआर दर्ज करवाने को कहा है। इस बाबत सभी जिला उपनिदेशकों और कॉलेज प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किए गए हैं।
पत्र में कहा गया कि शिक्षण संस्थानों में घटित होने वाले ऐसे मामलों से निदेशालय को तत्काल अवगत कराया जाए। पोक्सो एक्ट के मामलों की हर माह की पांच तारीख तक सूचना भी देने को कहा है।
प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में बीते कुछ दिनों से यौन शोषण और छेड़छाड़ के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों और कॉलेज प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर इस बाबत कड़ा संज्ञान लेने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को छिपाया ना जाए। अगर कोई शिक्षक या गैर शिक्षक मामलों को बिना जांच के रफा-दफा करने की प्रक्रिया में पाया गया तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा निदेशक ने कहा कि इस तरह के मामलों के सामने आते ही पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया जाए। शिक्षा निदेशालय को भी तुरंत अवगत करवाया जाए। इस प्रकार के मामलों में किसी भी प्रकार से ढील नहीं बरती जाए।