शिक्षक के घर से लाखों के आभूषण चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस

--Advertisement--

शिक्षक के घर से लाखों के आभूषण चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस

ऊना – अमित शर्मा

उपमंडल के धमांदरी में एक शिक्षक के घर से लाखों के आभूषण चोरी हुए है। पुलिस ने शिकायत के बाद मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी भी खंगाले। जिसमें एक टोपी लगाए युवक दिखाए दे रहा है। पुलिस ने बयान दर्ज जांच शुरू कर दी है।

चलोला स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात सरवण सिंह निवासी धमांदरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को परिवार सहित पंजाब के होशियापुर परिवार सहित निजी कार्य से गए हुए थे। बुधवार को घर पहुंचे, तो पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। बैड के अंदर रखे सोने के आभूषण गायब थे।

सरवण सिंह ने बताया कि शातिरों ने घर से 2 तोले सोने की चेन व दो जोडिय़ां बालियां चुराई है, जिसकी कीमत करीब अढ़ाई लाख रुपये हैं। सरवण सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

एएसपी ऊना के बोल 

एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related