शिकार के दौरान फायरिंग में युवक घायल, कार से डबल बैरल गन व कारतूस बरामद

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

नावर क्षेत्र के कड़ीवन में शिकार के दौरान कथित फायरिंग में एक युवक के घायल होने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार टिक्कर तहसील के कड़ीवन निवासी शिकायतकर्त्ता मीणा राम (53) ने बताया कि बीते रविवार शाम करीब 4.45 बजे गांव के ही थिस्सू राम ने फोन कर सूचना दी कि लक्की पुत्र थला राम धामवानी जंगल में बकरियां चराते समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया है।

सूचना मिलने पर शिकायतकर्त्ता व ग्रामीण मौके की ओर जा रहे थे, तभी एक इग्निस कार (नंबर एचपी 10बी-8466) जाबली कैंची की ओर जाती हुई दिखाई दी। वाहन को रोकने पर चालक की पहचान साहिल साप्टा निवासी घासनी, तहसील टिक्कर के रूप में हुई।

पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों पंकज संग्रेल व सुखपाल (दोनों निवासी खलघर, तहसील टिक्कर) के साथ शिकार के उद्देश्य से जंगल में गया था।

वाहन की तलाशी के दौरान एक डबल बैरल बंदूक, एक बैग में जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान के बोल 

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि घायल युवक लक्की को उपचार के लिए शिमला रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना रोहड़ू में धारा 125, 3(5) भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 25 भारतीय आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...