
शाहपुर, नितिश पठानियां
प्रयत्न फाउंडेशन भटेच्छ शाहपुर के जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छी खबर लाई है। प्रयत्न फाउंडेशन भटेच्छ के युवाओं द्वारा 2020 के लॉकडाउन में शाहपुर के लोगों का साथ दिया था।
प्रयत्न फाउंडेशन भटेछ के युवाओं द्वारा एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल के माध्यम से लोगों को राशन मुहैया करवाने में मदद की गई थी। 2020 की तरह इस बार भी संकट की घड़ी में प्रयत्न फाउंडेशन भटेछ के युवा लोगों के साथ खड़े हैं।
अगर किसी व्यक्ति को राशन एंबुलेंस या अन्य कोई सहायता हो तो वह नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
इस महामारी में अगर किसी को अपने परिजन का अंतिम संस्कार करवाने में कठिनाई आ रही हो तो बो भी प्रयत्न फाउंडेशन भटेछ के युवाओं को संपर्क कर सकते हैं।
रिकी शर्मा – 9459285750
विकास ठाकुर – 9459037830
सौरभ लंगेह – 9736977404
