शाहपुर, नितिश पठानियां
विधानसभा शाहपुर हल्के के नवनिर्वाचित प्रधान उप प्रधान वार्ड पंचों ,नवनिर्वाचित वी०डी०सी०सदस्यों,नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों ओर विधानसभा शाहपुर की सम्मानीय जनता का ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी शाहपुर सहित कांग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया ने सभी को दी मुबारकबाद।
पठानिया ने कहा कि विधानसभा शाहपुर हल्के की जनता ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों को नकार कर काँग्रेस समर्थित उमीदवारों पर भरोसा करके भारी बहुमत दे कर भाजपा को मुंहतोड़ जबाब दिया है।पठानिया ने कहा कि 2022 में प्रदेश में आने बाले समय मे काँग्रेस की सरकार बनना तय है।जनता भाजपा की जन विरोधी नियितो से तंग आ चुकी है।