शाहपुर: हरनेरा के भरियाल गांव में तेंदुए का आतंक, मवेशियों को बनाया शिकार

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

शाहपुर उपमंडल के तहत हरनेरा पंचायत के भरियाल गांव में इन दिनों भय और दहशत का माहौल है। घने जंगलों से सटे इस गांव में तेंदुए के हमले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ हफ्तों में गांव में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 5 से अधिक पालतू कुत्ते और कई बकरियां, भेड़ें और यहां तक कि मवेशी भी तेंदुए के शिकार हो चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अब मामला सिर्फ पशुधन तक सीमित नहीं है। हमारे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग रोज़ाना जंगल के रास्तों से गुजरते हैं। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी मानव पर हमला होना भी तय है। उन्होंने वन विभाग को एक लिखित निवेदन भेजा है।

जिसमें उन्होंने प्रशिक्षित वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम को गांव भेजने और स्थिति का मूल्यांकन करने की मांग की गई है। उनका अनुरोध है कि बाघ को सुरक्षित रूप से पकड़कर किसी उपयुक्त और निर्जन जंगल में स्थानांतरित किया जाए।

शाहपुर वन बीट वन रक्षक नितिन के बोल

वहीं इस मामले को लेकर शाहपुर वन बीट के वन रक्षक नितिन ने बताया कि ग्रामीणों ने इसे लेकर विभाग को शिकायत दी है। अधिकारियों की तरफ से उक्त जंगल में जाल और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अब जंगल में पिंजरा लगाया जाएगा।

डीएफओ दिनेश शर्मा के बोल

उधर डीएफओ दिनेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने इसको लेकर विभाग को शिकायत दी है। उक्त जंगल में जाल और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर टीम भेज दी गई है जंगल में पिंजरा लगाया जाएगा, ताकि बाघ को पकड़कर रियायशी इलाके से दूर छोड़ा जा सके ।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...