शाहपुर: रेहलू पूर्व सैनिक आत्महत्या मामला: सुसाइड नोट में आठ नाम, सभी से होगी पूछताछ

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत रिहलू में शनिवार सुबह हुई भूतपूर्व सैनिक भजन लाल की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जो इस केस की दिशा बदल सकता है। नोट में भजन लाल ने आठ लोगों के नाम लिखे हैं, जो उनके बड़े बेटे के ससुराल पक्ष के बताए जा रहे हैं। पुलिस अब सभी से पूछताछ करेगी।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह भजन दास (60) ने अपने घर में लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मार ली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना से कुछ देर पहले बड़े बेटे के ससुराल पक्ष के लोग उनके घर आए थे। रिश्तेदारों से कहासुनी के बाद भजन दास ने खुद को कमरे में बंद कर यह कदम उठाया था।

घटना के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। उधर, रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। दोपहर बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

एसएचओ शाहपुर करतार सिंह ठाकुर के बोल

एसएचओ शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में आठ लोगों के नाम दर्ज हैं। जल्द सभी से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुसाइड नोट में दर्ज नामों और घटना से पहले के हालात की गहन जांच की जा रही है। समधी और उसके भाई सहित अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ के दौरान ही यह तय होगा कि आत्महत्या के पीछे किन परिस्थितियों ने भूमिका निभाई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...