
विधायक केवल सिंह पठानिया लंज में गुडग़ांव जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
शाहपुर – नितिश पठानियां
संत गुरु श्री रविदास जी की जयंती हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा खंड इकाई रैत द्वारा धनोटू गांव में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई गई जिसमें शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उनकी पत्नी सुनंदा पठानिया भी मौजूद रही।
केवल सिंह पठानिया ने गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर सबको बधाई देते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के प्रयास सदा सभी वर्गां को एक सूत्र में पिरोने के रहे हैं तथा उनके कार्यों का उल्लेख बड़े-बड़े ग्रंथों में मिलता है।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि आपकी वोट मेरा मान-सम्मान है। मैं पहले जैसा ही आपका भाई, बेटा, सेवक हूं तथा आप की सेवा करना मेरा दायित्व है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 445 करोड़ का उद्योग लगाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
साथ ही चंबी मैदान को संवारने के लिए शीघ्र ही एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी तथा धनोटू में शीघ्र ही डिस्पेंसरी के भवन का निर्माण किया जाएगा व बिजली के ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदला जाएगा जिससे यहां की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बंद हुई पांच बसों में से चार शुरू हो चुकी हैं तथा गुडग़ांव जाने वाली बस को हरी झंडी लंज में दिखाई जाएगी। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता है जिसके चलते भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हमीरपुर में कार्यालय को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा जहां पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। धनोटू गांव पहुंचने पर केवल सिंह पठानिया तथा उनकी धर्म पत्नी सुनंदा पठानिया का महासभा के अधिकारियों तथा आम जनमानस ने जोरदार स्वागत किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर गुरु रविदास महासभा प्रदेश अध्यक्ष पीसी भाटिया, खंड इकाई रैत के अध्यक्ष प्रभात सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीडी शर्मा, प्रधान अजय बबली, नीना ठाकुर, विनय ठाकुर, तहसीलदार शाहपुर प्रकाश चंद सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
