शाहपुर – कोहली
शाहपुर बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव नवनीत शर्मा ने बताया कि शाहपुर बाज़ार को बचाने के माननीय सांसद डा० राजीव भारद्वाज के प्रयास रंग लाए हैं। उन्होंने बताया कि आज बह माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व राज्य मंत्री हर्ष मलहोत्रा से मिले।
जिसमें एनएचएआई के सभी शीर्ष आधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला, रीजनल ऑफिसर हिमाचल प्रदेश व एनएचएआई के नॉर्थ इंडिया मेंबर प्रमुख रूप से शामिल हुए।
नवनीत शर्मा ने कहा कि सांसद जी के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम निकल रहा है। शाहपुर में सड़क की चौड़ाई घट रही है। जिसकी घोषणा शाहपुर आकर स्वयं सड़क एव परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मलहोत्रा व कांगड़ा चंबा के सांसद माननीय राजीव भारद्वाज करेंगे।

