शाहपुर: मातृवंदना विशेषांक एवं दिनदर्शिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन

--Advertisement--

शाहपुर: मातृवंदना विशेषांक एवं दिनदर्शिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन

शाहपुर – कोहली 

 समाज में राष्ट्र जागरण कार्य में लगी मासिक पत्रिका मातृवंदना विशेषांक एवं दिनदर्शिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन शाहपुर स्थित एक सभागार में किया गया। मौके पर समाज जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिक व अच्छी-खासी संख्या में मातृ शक्ति भी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग के सेवा निवृत वरिष्ठ अधिशासी अभियंता पवन कुमार उपस्थित थे।

मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य अशोक कुमार ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख, रजनीश शर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता अशोक कुमार ने मातृवंदना पत्रिका की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, महत्व व अन्य विषयों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पत्रिका 1992 में प्रारंभ हुई थी और तब से समाज में राष्ट्रीय विचारों के जागरण का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब हिंदू समाज विस्मृति में था तब मातृवंदना जैसी अनेक जागरण पत्रिकाओं ने समाज को जागृत करने का कार्य किया। इतना ही नही बल्कि एक समय ऐसा भी आया था जब हिन्दू समाज स्वयं को हिंदू कहने में भी संकोच करता था।

लेकिन संघ के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं ने तथा मातृवंदना जैसी जागरण पत्रिकाओं ने हिन्दू समाज को न केवल जागृत किया बल्कि राष्ट्र भक्ति का भाव भरकर हिन्दू होने का गर्व करना भी सिखाया है। यही कारण है कि आज विराट हिन्दू समाज गर्व के साथ स्वयं को हिंदू कह रहा है।

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत ‘पंच परिवर्तनों’ की भी चर्चा की और विशेष रूप से परिवार प्रबोधन के महत्व पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि परिवार ही समाज की नींव है और एक सशक्त परिवार व्यवस्था ही हमारे युवाओं को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से बचाने में सहायक हो सकती है। अशोक कुमार ने कहा कि यदि परिवार में संवाद और संस्कार बने रहें, तो युवा भटकाव से बच सकते हैं।

अंत में, उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आह्वान किया कि वे आगे आकर राष्ट्र और समाज के हित में विचार करें और सक्रिय रूप से कार्य करते हुए राष्ट्र निमार्ण के कार्य में अपना अधिकतम योगदान दें।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि संघ और स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय समाज को संगठित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सबको भी संघ के साथ जुड़कर राष्ट्र के नव निर्माण यज्ञ में अपना योगदान देना चाहिए।

आयोजन में समाज अनेक गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता और नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित भी रहे। आयोजन को सफल बनाने में शाहपुर के स्वयंसेवकों ने विशेष भूमिका निभाई।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

होली प्रकाश दिवस गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को

होली गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को...

महाविद्यालय रिवालसर में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम 

रिवालसर - अजय सूर्या  राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में महाविद्यालय...

चिट्ठे का लेनदेन कर रहे चार यूवको को रंगे हाथों पकड़ा

चिट्टे का नशा लेने वाला पीड़ित नवयुवक चिट्टे का...

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा नशा होगा युवाओं के भविष्य के दहन का कारण – नैंसी अटल

"अभिनिवृति" अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल...