सितंबर माह में गिरी थी दीवार नहीं मिली फौरी राहत
शाहपुर- नितिश पठानियांं
लोगों की सुविधा के लिए सरकारें कई योजनाएं लेकर आती है लेकिन धरातल पर उन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पाता है। ऐसा ही एक मामला शाहपुर विधानसभा के तहत पड़ती पंचायत हरनेरा में सामने आया है।
हरनेरा निवासी चंचला देवी ने बताया कि मेरे कच्चे मकान का एक हिस्सा सितंबर माह में कुछ समय पहले गिर गया था। इस बारे में पंचायत प्रधान व पटवारी को इस बारे में कई दफा अवगत करवाया लेकिन आज तक कोई सहायता नहीं मिली।
अब मंजर इस कदर है की बच्चे रात को कड़क ठंड में ठिठुरने को मजबूर है। ओर जब भी आंधी आती है तो उठकर बैठ जाते है व जाग कर रातें काट रहे है।
गिरे हुए हिस्से के साथ यह भी डर बना रहता है कि न जाने कब पूरा घर गिर जाए। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनकी सहायता की जाए ताकि कोई अनहोनी न हो।
पटवारी के बोल
इस बारे में पटवारी अभिषेक से बात हुई उन्होंने बताया कि सितंबर महीने की रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है।
क्या कहते हैं एसडीएम शाहपुर
इस बाबत जब एसडीएम शाहपुर डॉक्टर मुरारी लाल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में हिमखबर न्यूज चैनल द्वारा लाया गया है। मामले की विस्तार से जांच की जाएगी और जल्द ही पीड़ित को सहायता राशि मुहैया करवाई जाएगी।